भंडारीदह : सीसीएल तारमी परियोजना से शनिवार को आग लगा हुआ कोयला भेजने के कारण तारमी रेलवे साइडिंग में कोयला लदे रैक व कोल स्टॉक में आग लग गयी. इससे रविवार सुबह साइडिंग के कोल स्टॉक व कोयला लदे रेलवे वैगनों में आग फैल गयी.
प्रबंधन को जब इसकी सूचना मिली तो तारमी व कल्याणी परियोजना से पानी टैंकर मंगाया गया और आग को बुझाया गया. आग बुझाने के लिए जेसीबी मशीन, डोजर का भी उपयोग किया गया. लगभग छह घंटे की कड़ी मशक्कत के बाद रेलवे रैक में लगी आग को काबू पाया गया. वही स्टॉक के आग को भी किसी तरह काबू में किया.
इस दौरान साइडिंग में अफरा-तफरी का माहौल रहा. मालूम हो कि तारमी परियोजना की दो नंबर खदान में दो साल से भूमिगत आग की चपेट में है. खदान में कोयला जल रहा है, जहां पांच मोटर पंप के सहारे पानी डाल कर उत्खनन किया जा रहा है. इसी कोयले को रेलवे साइडिंग तक आपूर्ति की जाती है. घटना की खबर सुन तारमी पीओ पीएल केवट, प्रोजेक्ट अभियंता इएनएम वीसी मिश्र, कल्याणी प्रबंधक एसके झा आदि पहुंचे.