फिल्मकार प्रकाश झा अपनी आगामी फिल्म ‘सत्याग्रह’ के लिए मेगास्टार अमिताभ बच्चन के ड्रेस डिजाइनर बन गए हैं. 70 वर्षीय अमिताभ इस फिल्म में सामाजिक कार्यकर्ता की भूमिका निभा रहे हैं. झा ने उनके लिए कपड़ों और उनके डिजाइन का चयन बहुत सोच समझ कर किया है.
झा ने एक बयान में कहा, ‘‘यह सच है कि बच्चन ने फिल्म में जो कपड़े पहने हैं, वे मैंने ही खरीदे हैं. मैं फिल्म में उनके लुक के लिए सटीक कपड़ों का चयन करना चाहता था. मैं अपनी टीम के साथ कपड़े खरीदने गया था.’’ फिल्म की शूटिंग से करीब 35 दिन पहले झा अपनी टीम के साथ मुंबई और दिल्ली के बाजारों में सादे कपड़ों की तलाश के लिए घूमे.
30 अगस्त को रिलीज हो रही इस फिल्म में अमिताभ खादी के कुर्ते पहने दिखाई देंगे. ‘आरक्षण’ के बाद अमिताभ के साथ यह झा की दूसरी फिल्म है.