लिंग परीक्षण मामले में मुश्किलों का सामना कर रहे बॉलीवुड के किंग खान के नाम से मशहूर अभिनेता शाहरूख खान तीसरे बच्चें को लेकर परेशानियों से गुजर रहे थे कि अब उनके घर नन्हा मेहमान आया है.
पैदा हुआ बच्चा बेबी लडका है. बच्चा थोडा जल्दी पैदा हो गया है इसलिए उसे अस्पताल में ही रहना होगा. शाहरूख के घर इस बच्चे के जन्म की खुशियां मनाई जा रही हैं.
एक अखबार में छपी खबर के मुताबिक शाहरूख के घर जो नन्हा मेहमान आया है वह 4 जून को ही पैदा हो गया था. खबर तो ये भी है कि सेरोगसी के जरिए पैदा हुए इस बच्चे के लिए शाहरूख की भाभी नमिता छिब्बर ही सेरोगेट मां बनीं थीं.
बच्चा प्रीमेच्योर पैदा हुआ है. इसलिए उसे अस्पताल में ही रखा गया है. मंगलवार को जब शाहरूख ब्रीच कैंडी अस्पताल अपने कंधे के इलाज के लिए गए तभी उन्होंने अपने बेटे को भी देखा.
प्रिमैच्योर डिलेवरी होने के कारण फिलहाल बच्चे को अस्पताल में ही रखा जाएगा जबकि बच्चे की मां नमिता को छुट्टी दे दी गई है. वहीं अखबार में छपी खबर के मुताबिक बच्चे का नाम "अब्राहम" रखा गया है.
आपकों बता दे कि यह बच्चा उन्हीं डा. इंदिरा हिंदुजा की देखरेख में पैदा हुआ जिन्होंने 1986 में भारत के पहले टेस्ट ट्यूब बेबी का प्रयोग किया था.
इसके पहले शाहरूख खान के बच्चे की खबरें मीडिया में चल रहीं थीं. सरोगेसी तकनीक से होने वाले इस बच्चे को जुलाई तक जन्म लेना है.