धनबाद/बोकारो: आइआइटी में दाखिला दिलाने में महारत हासिल सुपर -30 के संस्थापक आनंद कुमार ने अपनी संस्था की प्रवेश परीक्षा धनबाद में लेने के वादे को पूरा कर दिया है. 7 जुलाई 2013 को धनबाद के राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर में सुपर -30 की प्रवेश परीक्षा होने जा रही है.
क्या है परिचय : दुनिया का सर्वाधिक चर्चित टाइम मैगजीन द्वारा दी बेस्ट स्कूल ऑफ एशिया के खिताब से सम्मानित सुपर-30 के बारे में सर्वविदित है कि वह जिन 30 स्टूडेंट्स का चयन कर कोचिंग कराते हैं, उसमें लगभग शत-प्रतिशत रिजल्ट की गारंटी होती है. आनंद कुमार ने सुपर -30 के जरिये अब तक 281 निर्धन छात्रों को आइआइटीयन बनाया है. वह अपने संस्थान में न केवल निर्धन व मध्यवर्गीय मेधावी छात्रों को पढ़ाते हैं, बल्कि भोजन एवं आवास की सुविधा भी उपलब्ध कराते हैं.
कैसे हुई शुरुआत : पैसे के अभाव में मौका मिलने के बावजूद आनंद कैंब्रिज यूनिवर्सिटी नहीं जा पाये थे. उस समय दो वक्त की रोटी के लिए माताजी पापड़ बनाती थी और वह झोले में लेकर गली-गली बेचते थे. इसी गरीबी के दर्द ने उन्हें सुपर -30 बनाने के लिए प्रेरित किया. 11 वर्ष पहले आनंद ने गरीब प्रतिभाशाली छात्रों के लिए सुपर-30 की शुरुआत की.
वादा पूरा किया : राज कमल सरस्वती विद्या मंदिर में गत वर्ष एक कार्यक्रम में आये आनंद कुमार से विद्यालय के प्राचार्य व आगंतुकों ने यहां प्रवेश परीक्षा आयोजित करने के लिए अपील की थी. उन्होंने विचार करने का वादा किया था.
ऐसे करें आवेदन : प्रवेश परीक्षा में शामिल होने को इच्छुक स्टूडेंट्स राजकमल सरस्वती विद्या मंदिर, धनबाद में 60 रुपये देकर आवेदन फॉर्म प्राप्त कर सकते हैं.