बहुत ही कम समय में बॉलीवुड में एक अलग औऱ सफल पहचान बनाने वाली कंगना रनाउत अब आपके सामने एक बिल्कुल नये अंदाज में दिखायी पड़ने वाली हैं. जी हां अब आपको कंगना एक सुपरवोमेन के किरदार में नजर आने वाली हैं. जी हां फिल्म कृष 3 में केवल रितिक रोशन ही आपको सुपरहीरो के रोल में नहीं दिखायी देंगे बल्कि आपको कंगना रनाउत भी सुपर वोमेन के रोल में दिखेंगी.
कंगना ने कहा कि उनका रोल काफी रोमांचक है वह फिल्म में कैट वूमन की तरह नजर आयेंगी. उन्हें यह रोल करने में बहुत मजा आया, उम्मीद करती हैं कि लोग भी उनके इस नये अंदाज को काफी पसंद करेंगे. कंगना ने फिल्म में एक्शन भी किया है जिसके लिए उन्होंने चीन के एक्शन निर्देशकों की मदद ली है.
वैसे कंगना के साथ इस फिल्म में प्रियंका चोपड़ा भी है, जिनके साथ उन्होंने फिल्म फैशन में भी काम किया था. कंगना, प्रियंका के अलावा इस फिल्म में रितिक रोशन, विवेक ओबरॉय भी हैं. फिल्म में खलनायक की भूमिका विवेक ने निभायी है. मालूम हो फिल्म दिवाली के दूसरे दिन 4 नवंबर को रिलीज होगी.