बोकारो: गुप्त सूचना के आधार पर बोकारो पुलिस ने सेक्टर नौ हटिया मोड़ के पास कर्बला मैदान में छापामारी कर सात युवकों को डकैती की योजना बनाते हथियार के साथ गिरफ्तार किया है. पुलिस को देख कर मौके से चार युवक भागने में सफल हो गये. युवकों के पास पुलिस ने चार देसी पिस्तौल कई गोलियां, दो चाकू व एक भुजाली बरामद किया है.
ये हुए गिरफ्तार : गिरफ्तार युवकों में नावाडीह थाना क्षेत्र के ग्राम तारानारी, आमटोला निवासी मिथुन उर्फ मकसूद अंसारी, बासुदेव महतो, महरू महतो, जितेंद्र महतो, बालीडीह थाना क्षेत्र के कुर्मीडीह निवासी सुधीर सरदार, नावाडीह थाना क्षेत्र के तारानारी, बड़का बोट निवासी दिलीप कुमार ठाकुर व पूर्वी सिंहभूम सनातन लोहार शामिल हैं.
ये भागे : मौके से भागने वाले युवकों में तेलो के कुम्हार टोला निवासी शिव शंकर महतो, नावाडीह के चिरूडीह निवासी मनोज नायक, नावाडीह के अलारगो निवासी फिरोज अंसारी व बालीडीह के कुर्मीडीह निवासी मनोज यादव शामिल हैं.
हरला पुलिस ने उक्त युवकों के खिलाफ दो अलग-अलग मामला दर्ज किया है. पहला मामला डकैती करने के उद्देश्य से एक जगह पर इकट्ठा होना है. दूसरा मामला अवैध देसी पिस्तौल, गोली व घातक हथियार के साथ रखना.
बोकारो के तीन लूट कांड का उद्भेदन : गिरफ्तार युवकों से पूछताछ में जिले के हरला, नावाडीह व बालीडीह थाना क्षेत्र में गत दिनों हुए तीन लूट कांड की घटना का उद्भेदन हुआ. गैंग में शामिल युवकों ने ही बालीडीह थाना क्षेत्र के होली क्रॉस स्कूल के पास सुधा दूध का कलेक्शन करने वाले कर्मचारी से एक लाख 35 हजार रुपये लूट लिया था. हरला थाना क्षेत्र के आगरडीह गांव के पास मैगमा कंपनी के कलेक्शन एजेंट से 20 मई 2013 को इसी गैंग के युवकों ने 99 हजार 700 रुपया लूटा था. नावाडीह थाना क्षेत्र के तेलो व गोमो के बीच 26 मई 2013 को दो लाख 50 हजार रुपया लूटा था. रांची के सिल्ली थाना क्षेत्र व धनबाद जिला में भी उक्त गैंग के सदस्यों ने लूट कांड की घटना को अंजाम दिया है. लूट कांड की घटना के शिकार लोगों से पुलिस टीआइ परेड के माध्यम से युवकों की पहचान करायेगी. अभियुक्तों की गिरफ्तारी में बालीडीह थानेदार वीर कुमार, नावाडीह थानेदार दीपक कुमार, चंद्रपुरा थानेदार अकील अहमद व पुलिस अधीक्षक कार्यालय के पुलिस कर्मी बलेंद्र कुमार की मुख्य भूमिका रही.