आखिरकार वो हो गया जिसका इंतजार पिछले पांच सालों से किया जा रहा था. जी हां सोनम कपूर ने आखिरकार अपने नाम के आगे से फ्लॉप शब्द का टैग हटवा दिया. शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘राझणां’ ने बढ़िया ओपनिंग की है.
फिल्म अच्छा बिजनेस कर रही है. सोनम ने अपने दमदार अभिनय से आलोचकों के मुंह पर ताला लगा दिया है, जिसकी वजह से फिल्म के निर्माता और सोनम के पापा सिनेस्टार अनिल कपूर इन दिनों खुशी के मारे फूले नहीं समा रहे हैं. वो इन दिनों सातवें आसमान की यात्रा कर रहे हैं. इसलिए उन्होंने अपने घर पर पूरी फिल्म की टीम के लिए एक पार्टी आयोजित की. कहा जा रहा है कि अनिल कपूर ने पार्टी में कहा कि उन्हें अपनी बेटी पर गर्व है. उन्हें लगा कि यह पूरी फिल्म टीम के लिए जश्न का वक्त है,अनिल को खुद भी ‘रांझणा’ बहुत पसंद आई. वह एक कलाकार के रूप में सोनम के विकास से खुश हैं.
अनिल ने कहा कि उन्हें लोग सोनम के अच्छे काम के लिए फोन पर बधाई दे रहे हैं. मालूम हो कि शुक्रवार को रिलीज हुई फिल्म ‘राझणां’ के निर्माता अनिल कपूर है तो वहीं फिल्म के निर्देशक आनंद राय आनंद है. फिल्म में अभय देओल और स्वरा भास्कर का भी महक्वपूर्ण रोल है. फिल्म में धनुष और सोनम के अभिनय की जमकर तारीफ हो रही हैं वहीं रहमान का संगीत भी लोगों ने पसंद किया है.