बोकारो: ब्रिम्बस मेडिकल कॉलेज की ओर से पिंड्राजोरा व बारी को-ऑपरेटिव में रविवार को चिकित्सा शिविर लगाया गया.
इसमें लगभग 235 लोगों की स्वास्थ्य की जांच की गयी. शिविर में अधिकतर खांसी, सर्दी, मौसमी बुखार, बदन दर्द के रोगी पहुंचे. मरीजों को नि:शुल्क दवा भी दी गयी. कुछ लोगों को ब्रिम्बस मेडिकल कॉलेज रेफर कर दिया.
जहां उन्हें नि:शुल्क दवा, जांच उपलब्ध करायी जायेगी. जरूरत पड़ने पर नि:शुल्क सजर्री भी की जायेगी. मौके पर ब्रिम्बस को-ऑर्डिनेटर एसएन सिन्हा, चेतन कुमार, सुनील कुमार, डॉ एसएन शर्मा, डॉ कुसुम प्रकाश सहित अन्य पारा मेडिकल कर्मी मौजूद थे.