संजय गुप्ता की आने वाली फिल्म शूटआउट एट वडाला में बबली बदमाश है नामक आइटम डांस करने के बाद अब प्रियंका चोपड़ा एक और आइटम डांस करने जा रही हैं.
अपूर्व लाखिया की आने वाली फिल्म जंजीर में प्रियंका पिंकी बन गईं हैं. इस फिल्म से दक्षिण भारतीय अभिनेता रामचंद्र तेजा बॉलीवुड में डेब्यू करने जा रहे हैं. आइटम डांस के इश दौर में कैटरीना, मलाइका, करीना के बाद अब प्रियंका भी आइटम डांस के क्षेत्र में वाह वाही लूट रही हैं. जंजीर में संजय दत्त और माही गिल भी नजर आने वाले हैं.