17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

रांची को हरा बोकारो बना चैंपियन

15 बोक 63 – – जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट संपन्नबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शनिवार को खेले गये जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बोकारो की टीम ने छाया के अर्द्धशतक की मदद से रांची को छह रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव […]

15 बोक 63 – – जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट संपन्नबोकारो. बोकारो जिला क्रिकेट संघ की मेजबानी में शनिवार को खेले गये जेएससीए अंतर जिला सीनियर महिला क्रिकेट टूर्नामेंट के फाइनल मैच में बोकारो की टीम ने छाया के अर्द्धशतक की मदद से रांची को छह रनों से पराजित कर चैंपियन बनने का गौरव पाया. सेक्टर चार स्थित बीएसएल क्रिकेट स्टेडियम में पहले खेलते हुए बोकारो की टीम ने निर्धारित 40 ओवर में नौ विकेट खो कर 127 रनों का स्कोर बनाया. टीम की ओर से छाया कुमारी ने पांच चौकों की मदद से 65 रन, सहेली सरकार ने 13 रन व शोभा कुमारी ने 12 रन बनाये. गेंदबाजी में रांची की ओर से रीना सिंह ने 14 रन देकर, कविता राय ने आठ रन देकर व अंजना कुमारी ने 22 रन देकर दो-दो विकेट लिये. जबकि रितु रानी को एक विकेट मिला. जवाबी पारी खेलने उतरी रांची की टीम 40 ओव में 121 रन ही बना पायी. टीम की ओर से कविता राय ने 38 रन, रीना सिंह ने 29 रन, सोमा सिसोदिया ने 20 रन व अंजना कुमारी ने 18 रन बनाये. गेंदबाजी में बोकारो की ओर से पूजा, निहारिका, छाया व शोभा ने एक-एक विकेट प्राप्त किये. मैच में ऑल राउंड प्रदर्शन के लिए बोकारो की छाया कुमारी को सर्वश्रेष्ठ खिलाडी घोषित किया गया. मैच के समाप्ति के बाद मुख्य अतिथि सीनियर मैनेजर बोकारो स्टील प्लांट बी बीशु, विशिष्ट अतिथि सहायक मैनेजर क्रीडा विभाग सुभाष रजक ने विजेता, उप विजेता टीम व खिलाडियों को पुरस्कृत किया. मौके पर जिला क्रिकेट संघ के सचिव पीएन सिंह, मैच आबजर्बर कानू चक्रवर्ती, राजेश्वर सिंह, संजीव रंजन, संजय पांडेय, सुभाष कर्मकार, अनिल कुमार, अजीत सिंह, अरविंद सिंह, अमित सिंह आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें