बोकारो: जिला समाहरणालय के सभा कक्ष में सोमवार को एनसीडी (नन कम्यूनिकेबल डीजिज) में विभिन्न पदों के लिए साक्षात्कार लिया गया.
सोमवार को 60 अभ्यर्थी साक्षात्कार में शामिल हुए, साक्षात्कार लेने वालों में स्थापना उप समाहर्ता अर्चना मेहता, बियाडा सचिव रोबिन टोप्पो, डीआइओ एपी त्रिपाठी, सिविल सजर्न डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीएलओ डॉ राजश्री रानी, डीएमओ एके पोद्दार, नोडल पदाधिकारी एनसीडी डॉ एस बरवाल शामिल हैं. मंगलवार को भी 60 लोगों का साक्षात्कार लिया जायेगा. यह साक्षात्कार 12 पदों के आलोक में लिये जा रहे हैं.