13.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

आइआइटी-एडवांस में बोकारो का शतक

बोकारो: हर बार की तरह इस बार भी बोकारो ने आइआइटी-एडवांस-2013 में अपना दबदबा बनाये रखा है. बोकारो जिले भर से करीब 100 से ज्यादा बच्चों ने आइआइटी में दाखिला तय कर लिया है. देश भर के 10,000 बच्चों में बोकारो के करीब 30 बच्चे शामिल हैं. बोकारो का बेस्ट रैंक इस बार दीक्षांत बोरा […]

बोकारो: हर बार की तरह इस बार भी बोकारो ने आइआइटी-एडवांस-2013 में अपना दबदबा बनाये रखा है. बोकारो जिले भर से करीब 100 से ज्यादा बच्चों ने आइआइटी में दाखिला तय कर लिया है. देश भर के 10,000 बच्चों में बोकारो के करीब 30 बच्चे शामिल हैं. बोकारो का बेस्ट रैंक इस बार दीक्षांत बोरा का रहा.

उसका ऑल इंडिया रैंक 317 रहा. वहीं, दूसरे पायदान पर अरना घोष रहा, उसका रैंक 829 रहा. आइआइटी-एडवांस में सफल विद्यार्थियों का नामांकन देश के 16 आइआइटी कॉलेजों में होगा. इसके अलावा सफल विद्यार्थियों का दाखिला अलावा आइएसएम- धनबाद व बीएचयू-आइटी में भी होगा. देश भर के आइआइटी कॉलेजों में सीटों की संख्या लगभग 11 हजार है.

यहां उल्लेखनीय है कि आइआइटी-मेंस में बोकारो से लगभग 400 विद्यार्थी सफल हुए थे, जो आइआइटी-एडवांस की परीक्षा में शामिल हुए थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें