23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

डीसी ऑफिस के समक्ष मोरचा का त्रहिमाम प्रदर्शन

बोकारो: विस्थापितों को नियोजन, मूलभूत सुविधाओं समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा ने त्रहिमाम प्रदर्शन किया. मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा ने कहा : बीएसएल प्लांट का निर्माण के लिए 84 गांव, 64 मौजा के लोगों ने अपनी जमीन-जायदाद सब कुछ दे दिये. फिर […]

बोकारो: विस्थापितों को नियोजन, मूलभूत सुविधाओं समेत 11 सूत्री मांगों को लेकर शुक्रवार को बोकारो डीसी कार्यालय के समक्ष लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा ने त्रहिमाम प्रदर्शन किया.

मौके पर केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा ने कहा : बीएसएल प्लांट का निर्माण के लिए 84 गांव, 64 मौजा के लोगों ने अपनी जमीन-जायदाद सब कुछ दे दिये. फिर भी बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन देने में अनाकानी कर रहा है. कहा: अगर प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन देने में सक्षम नहीं है, तो विस्थापितों को जमीन वापस करे.

प्रदर्शन के बाद एक प्रतिनिधि मंडल राज्यपाल के नाम 11 सूत्री मांग पत्र बोकारो डीसी को सौंपा. मौके पर राजेश मुमरू, श्याम लाल मुमरू, लाल बाबू सोरेन, प्रवीण सिंह, अविनाश सिंह, धनेश्वर कुमार, जीतराम मुमरू, प्रेम कुमार, अमित गोराई, दुलाल कुमार,परीक्षित कुमार, गुरुचरन कुमार,राम प्रसाद, राजेश कुमार, विनोद तुरी,गोपी शंकर, विनोद हांसदा, देवा सोरेन, मंगल मरांडी, महेंद्र हेंब्रम आदि मौजूद थे.

स्लोगन प्रदर्शन जारी : 11 सूत्री मांग को लेकर शुक्रवार को मजदूर संगठन समिति का स्लोगन प्रदर्शन सेक्टर चार स्थित गांधी चौक के समक्ष सातवें दिन भी जारी रहा. वक्ताओं ने कहा कि विस्थापितों का मामला जिला प्रशासन व बोकारो प्रबंधन दोनों मिलकर सुलझाये. कहा कि जब तक विस्थापितों का अधिकार नहीं मिलेगा तब तक आंदोलन जारी रहेगा.

मोरचा ने चलाया जन जागरण अभियान : विस्थापित संघर्ष मोरचा व झारखंड युवा संघर्ष मोरचा के कार्यकर्ताओं ने करहरिया गांव में जन जागरण अभियान चलाया. वक्ताओं ने कहा : बीएसएल प्रबंधन विस्थापितों को नियोजन दे. अन्यथा उग्र आंदोलन किया जायेगा. मौके पर नसरूल बाबू, अख्तर अंसारी, सदानंद महतो, बाल्मिकी चटर्जी, राजेश, अनवर अंसारी,रमेश दास, अजीत कुमार, विकास कुमार आदि मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें