मुंबई : सलमान खान स्टारर फिल्म दबंग से सुर्खियों में आये निर्देशक अभिनव कश्यप अब शाहरुख खान को लेकर फिल्म बनाने की तैयारी में हैं. इंडस्ट्री से जुडे.
लोगों की मानें तो हाल ही में अभिनव शाहरुख की कंधे की सर्जी के बारे में जानने के इरादे से उनके घर पहुंचे थे जहां पर उन्होंने बातों-बातों में शाहरुख को अपनी एक फिल्म की स्क्रिप्ट भी सुना दी और शाहरुख ने इस फिल्म में दिलचस्पी भी दिखायी है. फिलहाल शाहरुख चेन्नईई एक्सप्रेस में मशरुफ हैं तो अभिनव रनबीर कपूर के साथ बेशरम की शूटिंग कर रहे हैं. वैसे सूत्र इस दिलचस्पी की एक और वजह भी बता रहे हैं दबंग के बाद अभिनव और सलमान के रिश्ते में जो खटास आ गयी थी.