मुंबई: दीपिका पादुकोण 14वें आईफा पुरस्कार समारोह में अपने जलवे बिखेरने के लिए पूरी तरह से तैयार हैं. इस जुलाई में मकाउ में आयोजित हो रहे 14वें आइफा पुरस्कार समारोह में दीपिका ‘तुम ही बंधु’ और ‘बलम पिचकारी’ जैसे अपने कई हिट गानों पर प्रस्तुति देंगी.
27 वर्षीय अभिनेत्री ‘अंग्रेजी बीट्स’, ‘तुम ही बंधु’ और ‘बलम पिचकारी’ जैसे हिट गीतों पर नृत्य कर स्टेज पर अपने जलवे दिखाएंगी.
दीपिका ने यहां मुंबई में दिए अपने बयान में कहा, ‘‘इस साल आइफा में प्रस्तुति देने को लेकर मैं बहुत उत्साहित हूं. मैं हाल में रिलीज हुई अपनी फिल्मों ‘ये जवानी है दीवानी’ और ‘कॉकटेल’ के चर्चित गीतों पर प्रस्तुति दूंगी. यह मकाउ के लिए मेरी पहली यात्र होगी और मुझे उम्मीद है कि प्रशंसकों को मेरी प्रस्तुति जरुर पसंद आएगी.’’ 14वां वीडियोकॉन डीडीबी आइफा वीकेंड छह जुलाई को मकाउ में आयोजित होगा. वर्ष 2009 के बाद दूसरी बार मकाउ में इस पुरस्कार समारोह का आयोजन किया जा रहा है.