अभिनेत्री दीपिका पादुकोण फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ में शाहरुख खान के साथ उनकी फिल्म ‘दिलवाले दुल्हनियां ले जाएंगे’ (डीडीएलजे) के रेलगाड़ी का पीछा करने वाला दृश्य फिल्मा कर बेहद खुश हैं.
1995 की फिल्म की काजोल की तरह दीपिका भी अपनी फिल्म में रेलगाड़ी को पकड़ते हुए देखी जाएंगी.
वोग सनग्लास से जुड़े एक अभियान के सिलसिले में जारी एक कार्यक्रम के दौरान उन्होंने संवाददाताओं से कहा कि मुझे शाहरुख के साथ ‘डीडीएलजे’ का पल जीने का मौका मिला.
शाहरुख ने ‘डीडीएलजे’ में राज और ‘कुछ कुछ होता है’ में राहुल नाम के लड़के की भूमिका की थी. दीपिका ने कहा कि युवावस्था के साथ हर लड़की का सपना राहुल और राज के साथ रुमानियत भरे दृश्य फिल्माने का होता है, मुझे इस फिल्म में यह करने का अवसर मिला.
शाहरुख के साथ फिल्म ‘ओम शांति ओम’ से बॉलीवुड में कदम रखने वाली दीपिका उन्हें तोहफे में सनग्लास देना चाहती हैं. रोहित शेट्टी निर्देशित एक्शन-कॉमेडी से भरपूर फिल्म ‘चेन्नई एक्सप्रेस’ आठ अगस्त को प्रदर्शित होगी.