14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ऑनलाइन आंकड़े दर्ज करें निजी अस्पताल संचालक:उपायुक्त

बोकारो: वर्तमान समय में निजी नर्सिग होम व अस्पताल की भूमिका बढ़ गयी है. अपने दायित्व का पालन सही तरीके से करे. आपके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आंकड़े पूरी तरह उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं. इससे सरकार को भेजे गये सरकारी आंकड़े पूरी तरह सही नहीं हो पाते हैं. हर रिपोर्टिग अब ऑन लाइन हो […]

बोकारो: वर्तमान समय में निजी नर्सिग होम व अस्पताल की भूमिका बढ़ गयी है. अपने दायित्व का पालन सही तरीके से करे. आपके द्वारा स्वास्थ्य विभाग को आंकड़े पूरी तरह उपलब्ध नहीं कराये जाते हैं. इससे सरकार को भेजे गये सरकारी आंकड़े पूरी तरह सही नहीं हो पाते हैं. हर रिपोर्टिग अब ऑन लाइन हो चली है. इसलिए आपको भी ऑन लाइन आंकड़े दर्ज करने हैं.

इससे समय की बचत होगी. यह बातें सेक्टर पांच आइएमए हॉल में बुधवार को डीसी अरवा राजकमल ने निजी नर्सिग होम व अस्पताल के संचालकों को संबोधित करते हुए कही. अध्यक्षता उपायुक्त अरवा राजकमल व संचालन डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा ने की.

स्लाइड के माध्यम से दी गयी जानकारी : संचालकों को स्लाइड के माध्यम से बताया गया कि वे कैसे आंकड़ों को ऑन लाइन दर्ज करेंगे. पहले यक्ष्मा विभाग के डॉ बीपी गुप्ता व इसके बाद मलेरिया विभाग के एके पोद्दार ने आंकड़े दर्ज करने के तरीके बताये. यह भी बताया कि पेटरवार, गोमिया, नावाडीह व कसमार में ज्यादातर लोग मलेरिया, फाइलेरिया, चिकनगुनिया व डेंगू के शिकार होते हैं. ऐसे मरीज नर्सिग होम चले जाते है. इसका आंकड़ा विभाग के पास नहीं होता है. आंकड़े उपलब्ध होंगे, तो बेहतर तरीके से इलाज होगा.

नर्सिग होम एक्ट व क्लिनिकल एक्ट की दी जानकारी : बैठक में अधिकारियों द्वारा निजी नर्सिग होम को क्लिनिकल एक्ट की जानकारी दी. बताया कि कैसे उन्हें बीमारी के अनुसार रेट चार्ट, चिकित्सकों की लिस्ट, पारा कर्मियों की सूची सहित अन्य संसाधन को स्लाइड के माध्यम से लोगों को दर्शाना है. यह भी बताया कि निबंधन एक वर्ष तक का मिलेगा. परफारमेंस अच्छा रहा, तो निबंधन की अवधि में विस्तार होगा.

ये थे मौजूद : सीएस डॉ एसएन तिवारी, एसीएमओ डॉ सुनील उरांव, डीआरसीएचओ डॉ केके सिन्हा, डीटीओ डॉ बीपी गुप्ता, डीएमओ एके पोद्दार, डीडीएम कुमारी कंचन, डीएएम अमित कुमार, जिला सहिया को-ऑर्डिनेटर मनीष कुमार, डॉ मनोज श्रीवास्तव, एसएन सिन्हा, पदमा कुमारी, डॉ एनपी सिंह, डॉ रणधीर कुमार सिंह, डॉ निकेत चौधरी, डॉ आरके पाठक, दिनेश कुमार, डॉ पी नैय्यर, पवन श्रीवास्तव, फाल्गुनी, डॉ विकास पांडेय, डॉ अंजु परेरा, डॉ अंबरिश सोनी, डॉ रिचा सोनी, डॉ आरती शुक्ला, डॉ कुसुम प्रकाश, डॉ जितेंद्र कुमार, डॉ शोभा कुमारी, शैलेश कुमार सहित बेरमो, फुसरो, गोमिया, चास, बोकारो, चंदनकियारी, कसमार, पेटरवार, जैनामोड़, चंदनकियारी के दर्जनों निजी नर्सिग होम संचालक मौजूद थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें