सीटीपीएस में सप्लाई मजदूर की मौत का मामलाबेरमो फोटो जेपीजी 8-14 मृतक के परिजन से बात करते वरीय निदेशकप्रतिनिधि, चंद्रपुरा सीटीपीएस के सप्लाई मजदूर नागेश्वर मंडल की मौत के बाद सप्लाई मजदूरों व संयुक्त मोरचा का चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट पर चल रहा गेट जाम आंदोलन शुक्रवार की रात 12:30 बजे स्थानीय प्रबंधन के साथ वार्ता के बाद वापस ले लिया गया. वार्ता में सप्लाई मजदूर के रूप में आश्रित को नौकरी दी जायेगी़ यह भी कहा गया कि सप्लाई मजदूरों को ग्रेच्युटी देने का मामला हेडक्वार्टर में विचाराधीन है, जैसे यह लागू होगा, आश्रित को इसका लाभ दिया जायेगा. वार्ता में सीटीपीएस के परियोजना प्रधान बीएन साह, उप मुख्य अभियंता सीएस त्रिपाठी, आरके गुप्ता, वरीय निदेशक तपन अधिकारी, सुबोध मिश्रा, मो तारिक, सीओ सह आवासीय दंडाधिकारी प्रीतिलता किस्कू, थाना प्रभारी बनारसी प्रसाद, संयुक्त मोरचा के भरत यादव, बृजबिहारी शर्मा, अखलाक हुसैन, मो आजाद, राजेंद्र कुमार, वाल्मीकि गुप्ता, ललन शर्मा आदि शामिल थे. ज्ञात हो कि छह नवंबर को प्लांट में दौरा पड़ने से सप्लाई मजदूर नागेश्वर मंडल की मौत हो गयी थी. आश्रित को नियोजन व ग्रेच्युटी देने की मांग को लेकर सप्लाई मजदूरों ने डीवीसी ठेका मजूदर संघ, डीवीसी ठिकेदार मजदूर संघ एवं डीवीसी कर्मचारी संघ की संयुक्त मोरचा के बैनरतले 10 घंटे आंदोलन किया. मृतक का अंतिम संस्कार कर दिया गया़
BREAKING NEWS
आश्रित को सप्लाई मजदूर में नौकरी, गेट जाम खत्म
सीटीपीएस में सप्लाई मजदूर की मौत का मामलाबेरमो फोटो जेपीजी 8-14 मृतक के परिजन से बात करते वरीय निदेशकप्रतिनिधि, चंद्रपुरा सीटीपीएस के सप्लाई मजदूर नागेश्वर मंडल की मौत के बाद सप्लाई मजदूरों व संयुक्त मोरचा का चंद्रपुरा थर्मल पावर प्लांट के मेन गेट पर चल रहा गेट जाम आंदोलन शुक्रवार की रात 12:30 बजे स्थानीय […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement