21.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ढिबरी युग में ऊपरघाट के ग्रामीण : कुमार दास

बेरमो फोटो जेपीजी 2-13 ग्रामीणों के साथ बैठक करते बाबूलाल रविदासऊपरघाट. भेंडरा पंचायत के मुखिया कुमार दास उर्फ बाबूलाल रविदास ने रविवार को नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित आदिवासी बहुल बड़कीकुड़ी, छोटकीकुड़ी, बड़काडीह, गिदरपटका, अंधुवा, शिशुवा व गोड़गोड़वा आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान पलामू पंचयात के कुड़ीबुरु धरमगढ़ मैदान में अनिल मुर्मू की […]

बेरमो फोटो जेपीजी 2-13 ग्रामीणों के साथ बैठक करते बाबूलाल रविदासऊपरघाट. भेंडरा पंचायत के मुखिया कुमार दास उर्फ बाबूलाल रविदास ने रविवार को नावाडीह प्रखंड के ऊपरघाट स्थित आदिवासी बहुल बड़कीकुड़ी, छोटकीकुड़ी, बड़काडीह, गिदरपटका, अंधुवा, शिशुवा व गोड़गोड़वा आदि गांवों का दौरा किया. इस दौरान पलामू पंचयात के कुड़ीबुरु धरमगढ़ मैदान में अनिल मुर्मू की अध्यक्षता में बैठक हुई. ग्रामीणों ने कहा कि ऊपरघाट के आदिवासी बहुल गांव बिजली, सड़क, पुल-पुलिया, शिक्षा, सामाजिक सुरक्षा पेंशन, वृद्घापेंशन, बीपीएल कार्ड आदि से वंचित हैं. जनप्रतिनिधि ने कभी इस और पहल नहीं की. आदिवासी उपेक्षा के शिकार हैं. कुमार दास ने कहा कि आदिवासी बहुल गांव विकास से वंचित है. शिशुवा व गोड़गोड़वा के ग्रामीण ढिबरी युग में जीवन यापन कर रहे हैं. पानी के लोग डांडी चुआं पर निर्भर हैं. श्री दास ने विकास के लिए विस चुनाव में ग्रामीण से साथ देने की अपील की. मौके पर चरकू मरांडी, फूलचंद किस्कू, सलार खान, अशोक चौरसिया, दीनदयाल महतो, पानु अंसारी, विनोद हांसदा, सुखदेव मुर्मू, पवन हांसदा, दिनेश किस्कू, रामलाल मरांडी, अमीर लाल मांझी, विनोद बास्के आदि उपस्थित थे. संचालन मदन हेंब्रम ने किया.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें