जलेबी बाई और मर्डर गर्ल के नाम से जानी जाने वाली मल्लिका शेरावत को उनके बोल्ड रोल के लिए जाना जाता है. मगर इस बार मल्लिका कुछ हटकर एक गांव की लड़की के किरदार में नजर आने वाली है.
मल्लिका अपनी नई फिल्म डर्टी पॉलीटिक्स में गोबर के उपले बनाती हुई भी नजर आने वाली है. मल्लिका के फैंस उसे इस किरदार में देखने के लिए आतुर हैं. देखना है कि अपने इस नये किरदार में मल्लिका अपने फैंस को कितना पसंद आती है.