बालीडीह: बियाडा विद्युत ऑफिस के समक्ष बालीडीहवासीयों ने प्रदर्शन किया. नवनिर्मित ग्राम पंचायत के दर्जनों लोग गोड़ाबाली दक्षिणी मुखिया के नेतृत्व में बालीडीह मोड़ से पैदल मार्च करते हुए, बियाडा बिजली ऑफिस पहुंचे.
लोगों ने ग्रामीण बिजली बिल, जर्जर तार को बदलने, 11 हजार वोल्ट के तार के नीचे सुरक्षा जाली लगाने, क्षतिग्रस्त खंभों को बदलने, मीटर रीडर, बिजली मिस्त्री व बिल के वितरण के काम में स्थानीय युवाओं को रोजगार देने की मांग की. इससे संबंधित एक आवेदन भी सौंपा गया.
मौके पर गोड़ाबाली दक्षिणी पंसस पंचम महतो, मुखिया गणोश ठाकुर, उपमुखिया रितेश ठाकुर, नरकार के पंसस जादू मांझी, माराफारी वार्ड सदस्य राखी देवी, टांड़बालीडीह पंसस प्रतिनिधि पशुपति, पुरनलाल ओहदार, नागेंद्र महतो, धनेश्वर गोस्वामी, देवानंद केवट, मनोज कुमार, अजय ठाकुर, महावीर गोस्वामी , जान बाबू अंसारी, ईश्वर लाल सिंह, विजय कुमार, रमेश भगत, भुनेश्वर मांझी, रामजीत मांझी, भागीरथ सिंह, गोकुल गोस्वामी, लबधन मांझी, मनसु महतो, वासू मांझी, गोपाल मांझी, भास्कर सिंह आदि मौजूद थे.