बोकारो: बोकारो इस्पात संयंत्र क्वार्टरों के लीज-लाइसेंस के इंतजार में बैठे रिटायर सेलकर्मियों के लिए खुशखबरी है. बीएसएल में लीजिंग-लाइसेंस योजना जुलाई से शुरू हो सकती है. सेल के पास लीजिंग-लाइसेंस का प्रपोजल पड़ा हुआ है.
इसी माह होने वाली सेल कोर कमेटी की बैठक में इस पर बात बन सकती है. बैठक 25 जून के बाद नयी दिल्ली में हो सकती है. लीजिंग-लाइसेंस स्कीम पर फैसला होने की संभावना है, जिसके इंतजार में बीएसएल के सैकड़ों रिटायर कर्मी हैं. सेल प्रबंधन का भी लीजिंग-लाइसेंस स्कीम को लेकर सकारात्मक रुख है.
बीएसएल से रिटायर सैकड़ों कर्मी लीजिंग-लाइसेंस स्कीम के इंतजार में क्वार्टर नहीं छोड़ रहे हैं. दर्जनों कर्मी क्वार्टर का पैनल रेंट कटवा रहे हैं. इस आस में कि लीजिंग-लाइसेंस स्कीम अब आयेगी, तब आयेगी.
बीएसएल को मिलेगा राजस्व
लीजिंग-लाइसेंस स्कीम के इंतजार में कर्मी आवास खाली नहीं कर रहे हैं. किराया से अधिक क्वार्टर का भाड़ा दे रहे हैं. अगर, लीजिंग-लाइसेंस स्कीम आती है तो बीएसएल को एकमुश्त करोड़ों रुपये का राजस्व मिलेगा. साथ ही इंतजार में बैठे रिटायर कर्मियों की आवास की समस्या भी दूर होगी.
क्यों जमे हैं रिटायर कर्मी
बीएसएल से रिटायर कर्मी बोकारो छोड़ कर नहीं जाना चाहते हैं. कहते हैं कि जीवन का एक बड़ा हिस्सा यहां गुजार दिया. यहां अपना समाज बन गया है. सबसे बड़ी बात है बीजीएच की स्वास्थ्य सुविधा. अगर गांव जाते हैं तो तबीयत बिगड़ने पर बोकारो ही आना पड़ेगा. यहां रहने के लिए माहौल भी अच्छा है.