बोकारो: चास अनुमंडल अस्पताल असल में रेफरल अस्पताल चास है. इस 20 बेड वाले अस्पताल के भरोसे चास, चंदनकियारी व बोकारो की छह लाख की आबादी है. अस्पताल में मरीजों की असली दशा देखनी है, तो बरसात के दिनों में जायें.
यहां मरीज आपको बरामदे में लेट कर कराहते मिल जायेंगे. बेड के लिए पैरवी तक होती है, पर लोगों को जमीन भी पूरी तरह से नसीब नहीं हो पाती है. कई मरीजों को जगह के अभाव में वापस दूसरे (निजी नर्सिग होम) अस्पतालों की ओर जाना पड़ता है.
पहले था 30 बेड का अस्पताल
जब अस्पताल की स्थापना की गयी थी, तो यहां 30 बेड था. अस्पताल में सरकारी सुविधा बढ़ने लगी, तो 10 बेड कम कर दिया गया. अब यह अस्पताल 20 बेड का ही बचा है. अस्पताल में पहले चार वार्ड था. इसमें एक वार्ड आइसीटीसी को दिया गया, तो दूसरे को स्टोर रूम बना दिया गया. दो वार्ड में भी एक वार्ड को आधा घेर कर एनबीसीसी (न्यू बॉर्न बेबी केयर सेंटर) बना दिया गया. यहां सामान्य प्रसव व शल्य क्रिया से प्रसव होते हैं. इसलिए एनबीसीसी की जरूरत है.