बोकारो: जिला विधिक सेवा प्राधिकार के अध्यक्ष सह प्रधान जिला व सत्र न्यायाधीश गौतम कुमार चौधरी के निर्देश पर चास मंडल कारा में जेल अदालत व कानूनी जागरूकता शिविर लगाया गया. अध्यक्षता जिला विधिक सेवा प्राधिकार के सचिव सह अवर न्यायाधीश शंकर उपाध्याय ने की.
सात मामलों का निष्पादन : जेल अदालत में सात मामलों का निष्पादन कर दो महिला समेत कुल आठ बंदियों को रिहा किया गया.
महिला पार्वती देवी के साथ एक छोटा बच्च भी था. रिहा हुए सभी बंदी छोटे-मोटे मामलों में कई माह से न्यायिक हिरासत में थे. अदालत के समक्ष अपना दोष स्वीकार करने के बाद सभी बंदियों को कम से कम सजा सुना कर रिहा किया गया. रिहा हुए बंदियों में लड्डू मुंडा, संतोष डोम, योगेंद्र राम, मिहिलाल मुमरू, बबलू लाल महतो, पति राम यादव, झुन्नु कुमारी, पार्वती देवी व पार्वती का नन्हा पुत्र शामिल हैं.
जेल में कानूनी जागरूकता शिविर लगाकर बंदियों को कानून के विभिन्न पहलुओं की जानकारी दी गयी. जेल अदालत में न्यायिक अधिकारी के तौर पर संजय कुमार सिंह, नीरज कुमार, पीके शर्मा, गरिमा मिश्र, आरती माला, अजरुन साव, अरविंद कुमार पांडेय, जेल अधीक्षक प्रवीण कुमार गुप्ता व जेलर मो नसीम उपस्थित थे.