बोकारो: 21 जून को आहूत धरना-प्रदर्शन को लेकर रविवार को लोकतांत्रिक बेरोजगार मोरचा की बैठक भवानीपुर साइड में हुई.
अध्यक्षता केंद्रीय अध्यक्ष दिनेश झा ने की. कहा कि विस्थापितों में सेल प्रबंधन के प्रति आक्रोश है, क्योंकि विस्थापितों को मूलभूत सुविधाओं से वंचित रखा गया है.
मौके पर राजेश मुमरू, लाल बाबू सोरेन, श्याम लाल मुमरू, जीत राम मुमरू, अमित , दुलाल कुमार, विनोद तुरी, धनंजय कुमार,आनंद मास्टर, मनसू कुमार, कार्तिक, संजय कुमार, उचित कुमार, शंकर कुमार, जीत लाल, गुरुचरण, प्रेम कुमार, लखींद्र मुमरू, मंगल मरांडी, गोपी,धनेश्वर, अविनाश सिंह, प्रवीण समेत अन्य ग्रामीण उपस्थित थे.