23.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

शाहरुख बनें सबसे लोकप्रिया पिता

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को एक वेबसाइट द्वारा फादर्स डे पर किए गए सर्वेक्षण में सबसे लोकप्रिय पिता के रूप में सबसे ज्यादा मत मिले हैं. शाहरुख एक बेटे आर्यन और एक बेटी सुहाना के पिता हैं. सर्वेक्षण में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया. 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे […]

बॉलीवुड अभिनेता शाहरुख खान को एक वेबसाइट द्वारा फादर्स डे पर किए गए सर्वेक्षण में सबसे लोकप्रिय पिता के रूप में सबसे ज्यादा मत मिले हैं. शाहरुख एक बेटे आर्यन और एक बेटी सुहाना के पिता हैं.

सर्वेक्षण में उन्होंने महानायक अमिताभ बच्चन को भी पीछे छोड़ दिया. 16 जून को दुनियाभर में फादर्स डे मनाया जाता है. लोकप्रिय पिता के चुनाव के लिए विवाह सम्बंधी वेबसाइट ‘शादी डॉट काम’ द्वारा एक सर्वेक्षण कराया गया, जिसके तहत 11,000 भारतीय महिलाओं की राय ली गई. सर्वेक्षण के परिणाम शनिवार को घोषित किए गए.

सर्वेक्षण में शाहरुख को 34.83 प्रतिशत मत मिले जबकि अमिताभ को 31.58 प्रतिशत महिलाओं ने मत दिए. तीसरे स्थान पर क्रिकेट खिलाड़ी सचिन तेंदुलकर रहे, उन्हें 18.61 प्रतिशत मत मिले.

‘शादी डॉट काम’ के मुख्य ऑपरेटिंग ऑफिसर गौरव रक्षित ने कहा, "सर्वेक्षण में कुछ ऐसी सबसे सफलतम हस्तियां सामने आईं जिन्हें उनके प्यार और समर्पण ने लोकप्रिय पिता भी बनाया है. इससे पता चलता है कि लोग हस्तियों को वास्तविक संबंधों के साथ वास्तविक लोगों के रूप में देखते हैं."

सर्वेक्षण में प्रतिभागियों से सबसे लोकप्रिय पिता-पुत्री रिश्ते के बारे में भी पूछा गया जिसमें अभिनेता अमिताभ बच्चन और उनकी बेटी श्वेता नंदा पहले स्थान पर रहे. श्वेता ने व्यवसायी निखिल नंदा से विवाह किया है.

दूसरे स्थान पर अभिनेता जितेंद्र और उनकी बेटी एकता कपूर रहे तथा तीसरे स्थान पर अनिल कपूर और उनकी बेटी सोनम कपूर रहे.

देश की 44.85 महिलाओं ने शाहरुख व उनके बेटे आर्यन को भारत की सबसे लोकप्रिय पिता-पुत्र जोड़ी चुना.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें