हाल ही में शाहरुख खान ने चेन्नई एक्सप्रेस का ट्रैलर लांच किया. इस मौके पर जिया खान के सुसाइड मामले पर भी राय मांगी गई. इस पर शाहरुख़ ने कहा, ‘हर इंसान के लिए प्यार की परिभाषा अलग होती है. हमें अपनी जिंदगी की इज्जत करनी चाहिए.
शाहरुख ने अपनी बात को आगे बढ़ाते कहा कि प्यार के लिए कोई सीमा या बंधन नहीं होता मगर यह जिंदगी से बढ़कर नहीं है. जिंदगी में मुश्किलें आती रहती हैं और हर मुश्किल का कोई न कोई हल अवश्य होता है.’
अपनी आने वाली फिल्म चेन्नई एक्सप्रेस की चर्चा करते हुए शाहरुख खान ने कहा, फिल्म के निर्देशक रोहित शेट्टी ने बहुत शानदार काम किया है. रोहित ने अपनी कहानी को सिल्वर स्क्रीन पर बहुत खूबसूरती के साथ पेश किया है. मैने कई फिल्मों में संजीदा अभिनय किया है और चाहता था एक्शन-कॉमेडी फिल्में करूं. मुझे लगता है चेन्नई एक्सप्रेस इसके लिए सही प्लेटफार्म है.