बॉलीवुड के जूनियर बी अभिषेक बच्चन और हाट अभिनेत्री करीना कपूर की जोड़ी एक बार फिर से सिल्वर स्क्रीन पर अपना जादू बिखेर सकती है.
बॉलीवुड के जाने माने फिल्मकार उमेश शुकला अभिषेक बच्चन कोलेकर एक फिल्म मेरे अपने बनाने जा रहे है. इस फिल्म के लिए उमेश कई दिनों से अभिनेत्री की तलाश कर रहे है. बताया जाता है कि अभी हाल ही में उमेश ने इस फिल्म के लिए करीना कपूर से बातचीत की है. यदि करीना मेरे अपने में काम करने के लिय तैयार हो जाती है तो अभिषेक के साथ वह 10 वर्ष बाद वह काम करेंगी.
उल्लेखनीय है कि वर्ष 2000 में प्रदर्शित फिल्म ‘रिफ्यूजी’ से अभिषेक बच्चन और करीना कपूर ने फिल्म ‘इंडस्ट्री’ में पर्दापण किया था. इसके बाद दोनो की जोड़ी वर्ष 2003 में सूरज बड़जात्या की फिल्म मैं प्रेम की दीवानी हूं में एक साथ नजर आयी थी. इसके बाद से अभिषेक और करीना ने एक साथ काम नहीं किया है.
गौरतलब है कि मेरे अपने का निर्माण टीसीरज के बैनर तले किया जारहा है. उमेश शुकला निर्देशित इस फिल्म ऋषि कपूर, अभिषेक के पिता की भूमिका निभाएंगे. फिल्म की शूटिंग हिमाचल प्रदेश, सिककिम और लंदन में किए जाने की चर्चा है.