– एसआरयू भंडारीदह प्लांट के सीनियर मैनेजर हैं एनके पाठक
– आवास के बाहर घात लगाये बैठे अपराधियों ने दिया घटना को अंजाम
फुसरो नगर/बोकारो : एसआरयू (सेल रिफैक्ट्रीज यूनिट) भंडारीदह प्लांट के सीनियर मैनेजर (सामग्री प्रबंधन) एनके पाठक का शनिवार को दिनदहाड़े अपहरण हथियारबंद अपराधियों ने कर लिया. बाद में पुलिस दबिश के कारण देर शाम करीब आठ बजे उन्हें रिहा कर दिया गया.
कैसे घटी घटना : श्री पाठक प्लांट से ड्यूटी कर दोपहर डेढ़ बजे वापस लंच के लिए अस्पताल के समीप अपने डी टाइप स्थित आवास लौट रहे थ़े. आवास से ठीक बाहर अपराधियों ने बोलेरो गाड़ी में खींच कर बैठा लिया. चलते वाहन से श्री पाठक बचाओ-बचाओ की आवाज लगा रहे थ़े.
यह देख कुछ छात्र व लोग दौड़े. बोलेरो थोड़ी देर रुका और अपराधियों ने श्री पाठक को वाहन में ठीक से बैठाया और बीआरएल डीएवी के रास्ते निकल गय़े इस दौरान एक अपराधी का रिवाल्वर वहां गिर गया. मोटरसाइकिल में सवार एक अन्य अपराधी बाद में आकर उठा ले भागा. घटना की जानकारी चंद्रपुरा पुलिस को दी गयी.
बेरमो डीएसपी मनीष टोप्पो ने पहुंच कर मामले की जांच की. घटना के बाद से परिजन दहशत में हैं. उनके आवास में लोगों की भीड़ लगी रही. विधायक जगरनाथ महतो समेत कई अधिकारी व कर्मी भी पहुंच़े.
ऐसे हुए मुक्त : अपहर्ताओं के चंगुल से छूटने के बाद श्री पाठक अपने विभाग के वरीय पदाधिकारियों को सूचना देकर टेंपो से सेक्टर एक सी स्थित एसपी कुलदीप द्विवेदी के आवास पहुंचे. श्री पाठक ने बताया कि अपहर्ताओं ने गाड़ी में उनकी आंख में पट्टी बांध दी. लगभग आधा घंटा के बाद जब उनकी आंख खुली तो वह किसी जंगल में थे. तीन व्यक्ति हथियार के साथ उनकी निगरानी कर रहे थे.
चार-पांच घंटे तक जंगल में रखने के बाद उन्हें अपहर्ताओं ने बाइक में बीच में बैठाया. सेक्टर नौ वसंती मोड़ व बीजीएच अस्पताल के बीच एक टेंपो रोक कर अपहर्ताओं ने उन्हें बैठा दिया. अपहर्ताओं ने उनके साथ कोई अमानवीय सलूक नहीं किया.
लोहा स्क्रैप से जुड़ा लग रहा मामला
डीएसपी द्वारा की गयी पूछताछ और प्रत्यक्षदर्शियों के बयान से अपहरण कांड का तार कुछ दिनों पूर्व प्लांट में हुए लोहा स्क्रैप के उठाव के मामले से जुड़ रहा है. डीएसपी को बताया कि शनिवार की सुबह से ही प्लांट में बोकारो स्टील सिटी का एक लोहा स्क्रैप कारोबारी उन्हें ढूंढ़ रहा था. प्लांट के गेट भी पहुंचा था और सुरक्षाकर्मियों से श्री पाठक से मिलने की बात कही थी.
एक व्यक्ति हीरो होंडा सीबीजेड से उनकी टोह ले रहा था. बोलेरो पर सवार कुछ हथियारबंद अपराधियों ने प्लांट गेट के बाहर स्थित होटल में खाना खाया था. श्री पाठक की पत्नी, पुत्र और अन्य परिजनों व प्लांट के अधिकारियों ने डीएसपी को बताया कि भंडारीदह प्लांट से लोहा स्क्रैप का उठाव एक कंपनी के द्वारा किया जा चुका है. लेकिन वह श्री पाठक के सख्त निर्देश के कारण मन माफिक लोहे का उठाव नहीं कर सकी थी.