9.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

ताइक्वांडों में क्रिसेंट पब्लिक स्कूल को सात पदक

20 बोक 54 – प्राचार्य अनिल गुप्ता व शिक्षिकों के साथ विजेता खिलाडी ट्राफी व प्रमाण पत्र लिये – सीबीएसई इस्ट जोन ताइक्वांडोंे चेंपियनशीप में भाग लेकर लौटे खिलाडी – खिलाडियों का विद्यालय में हुआ स्वागत बोकारो. सेक्टर छह स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को ताइक्वांडों विजेता खिलाडि़यों का स्वागत किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य […]

20 बोक 54 – प्राचार्य अनिल गुप्ता व शिक्षिकों के साथ विजेता खिलाडी ट्राफी व प्रमाण पत्र लिये – सीबीएसई इस्ट जोन ताइक्वांडोंे चेंपियनशीप में भाग लेकर लौटे खिलाडी – खिलाडियों का विद्यालय में हुआ स्वागत बोकारो. सेक्टर छह स्थित क्रिसेंट पब्लिक स्कूल में सोमवार को ताइक्वांडों विजेता खिलाडि़यों का स्वागत किया गया. अध्यक्षता प्राचार्य अनिल गुप्ता ने किया. श्री गुप्ता ने कहा : विद्यालय के विद्यार्थियों ने अपनी प्रतिभा का परचम लगातार विभिन्न क्षेत्रों में लहराया है. इसी का परिणाम है कि विद्यालय की छवि राष्ट्रीय स्तर पर बनी है. ताइक्वांडों में विद्यालय के खिलाडि़यों को सात पदक मिले हैं. यह गौरव की बात है. इस मौके पर कोच फणिभूषण प्रसाद, मैनेजर रजनी ठाकुर, शिफट इंचार्ज निशा झा, कावेरी हलधर, डॉ निलिमा सिन्हा, विजय ठाकुर, शोभा द्विवेदी, खेल शिक्षक राजीव कुमार सिंह, अंजु ठाकुर, ममता कर्ण, लव कुमार, निक्की कुमारी, संध्या कुमारी ने सभी विजेता खिलाडियों को बधाई दी. सीबीएसई द्वारा इलाहाबाद के फतेहपुर में इस्ट जोन ताइक्वांडों चैंपियनशिप 2014 का आयोजन किया गया था. इसमें क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के विद्यार्थियों ने भी हिस्सा लिया. विद्यालय के मिथिलेश कुमार को स्वर्ण, अमित कुमार व ज्योति प्रिया को रजत पदक तथा सदानंद शर्मा, विनय कुमार, शुभम व शाहिद को कांस्य पदक प्राप्त हुआ. दो वर्षों से लगातार इस जोन का चैंपियन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल बनता आ रहा है. विजेता सभी खिलाड़ी अगले माह हरियाणा के सोनीपत में होने वाली सीबीएसई नेशनल चैंपियनशीप में भाग लेंगे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें