10.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

कार्यकर्ता पार्टी की रीढ़ होते हैं : उमाकांत

– आजसू का बूथ स्तरीय सम्मेलन19 बोक 22- संबोधित करते विधायक उमाकांत रजक व अन्य19 बोक 23- सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधि, बोकारो आजसू की चंदनकियारी विधानसभा शाखा का बूथ स्तरीय सम्मेलन रविवार को बांधडीह में नारायण चौबे की अध्यक्षता में हुआ. संचालन परशुराम महतो ने किया. मुख्य अतिथि वन विकास निगम चेयरमैन सह चंदनकियारी विधायक […]

– आजसू का बूथ स्तरीय सम्मेलन19 बोक 22- संबोधित करते विधायक उमाकांत रजक व अन्य19 बोक 23- सम्मेलन में उपस्थित कार्यकर्ताप्रतिनिधि, बोकारो आजसू की चंदनकियारी विधानसभा शाखा का बूथ स्तरीय सम्मेलन रविवार को बांधडीह में नारायण चौबे की अध्यक्षता में हुआ. संचालन परशुराम महतो ने किया. मुख्य अतिथि वन विकास निगम चेयरमैन सह चंदनकियारी विधायक उमाकांत रजक थे. कहा : आजादी के 65 साल बाद भी चंदनकियारी पिछड़ेपन की पहचान था. उसे साढ़े तीन साल के अपने कार्यकाल में मैंने बदलने का काम किया है. नया चंदनकियारी, आदर्श चंदनकियारी बनाने का जो सपना था, वह पूरा हो रहा है. जो बाकी है, उसे पूरा करने के लिए एक और मौका देने का काम करें. क्षेत्र के 55 गांवों का विद्युतीकरण का कार्य चल रहा है. उन्होंने इलेक्ट्रोस्टील कंपनी की सवाल पर कहा : जब तक रैयत ग्रामीण एक जुट होकर तैयार नहीं होंगे, तब तक आंदोलन मुकाम तक नहीं पहुंचेगा. इस दौरान दर्जनों लोगों ने आजसू की सदस्यता ग्रहण की. मौके पर निमाइ गोप, नंदलाल महतो, बहादुर महतो अश्विनी महथा, महादेव महथा, इसलाम अंसारी सहित दर्जनों आजसू कार्यकर्ता उपस्थित थे.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें