बोकारो: सिद्घाश्रम साधक परिवार के गुरुदेव श्री नंदकिशोर श्रीमालीजी शुक्रवार को बोकारो पहुंचे. श्रीमालीजी 15-16 जून को फुसरो में आयोजित शिव-अमृत महामृत्युंजय शक्ति साधना शिविर में भाग लेंगे. यहां पहुंचने पर सिद्धाश्रम साधक परिवार ने उनका भव्य स्वागत किया.
इस दौरान आसपास का पूरा वातावरण ‘जय-गुरुदेव’ और ‘हर-हर महादेव’ के गगनभेदी नारों से गुंजायमान बना रहा. मौके पर बोकारो विधायक समरेश सिंह भी मौजूद थे. उन्होंने नगर के सेक्टर-12डी में निर्माणाधीन निखिल पारदेश्वर महादेव मंदिर के निर्माण-कार्य का जायजा लिया. इस क्रम में मंदिर परिसर में पौधरोपण भी किया.
मौके पर संस्था की स्थानीय शाखा के अध्यक्ष पीएन पांडेय व महासचिव विजय कुमार झा सहित डॉ अमरेंद्र सिंह, आरवीएस कॉलेज के प्राचार्य डॉ पीएन सिंह, मनोज कुमार, डॉ अजय कुमार सिंह, डॉ रामप्रवेश सिंह, सुचित कुमार सिंह, इंद्रकुमार झा, संतोष ठाकुर, मनोज मिश्र, छोटेलाल प्रसाद आदि मौजूद थे.