बोकारो: सीएमसीइ कॉलेज-चीरा चास में उपलब्ध सभी विश्वविद्यालयी पाठ्यक्रमों की बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की सभी इकाइयों में नियोजन व पदोन्नति के लिए पूर्णत: मान्यता प्राप्त है. साथ ही सभी पाठ्यक्रम पूरे देश में सभी सरकारी व निजी प्रतिष्ठानों में नियोजन के लिए पूर्णत: मान्यता प्राप्त है. ये बातें कॉलेज के निदेशक डॉ केएसएस राकेश ने शुक्रवार को सिटी सेंटर सेक्टर 4 स्थित कॉलेज के सिटी ऑफिस में पत्रकारों से बातचीत करते हुए कही.
डॉ राकेश ने सीएमसीइ कॉलेज में उपलब्ध विश्वविद्यालयी पाठ्यक्रमों की बोकारो स्टील प्लांट सहित सेल की विभिन्न इकाइयों में नियोजन व पदोन्नति के लिए मान्यता संबंधी विस्तृत जानकारी दी.
डॉ राकेश ने बताया : कॉलेज में उपलब्ध सभी तकनीकी, व्यावसायिक व उच्च शिक्षा के डिप्लोमा व डिग्री पाठ्यक्रम संबंधित विश्वविद्यालय द्वारा सीधे संचालित होते हैं, जबकि स्थानीय स्तर पर प्रबंधन की जिम्मेदारी सीएमसीइ कॉलेज के पास है.
इसी व्यवस्था के अंतर्गत पॉलिटेक्निक डिप्लोमा, बीटेक, बीबीए, बीसीए, एमबीए व अन्य विश्वविद्यालीय पाठ्यक्रम सीएमसीइ कॉलेज-चीरा चास में संचालित किये जा रहे हैं. इन पाठ्यक्रमों को फ्रेशर छात्र-छात्रओं के साथ-साथ सप्ताहांत क्लास मोड में बीएसएल व अन्य कामकाजी व्यक्ति भी कर रहे हैं. कॉलेज में संचालित तकनीकी पाठ्यक्रम बीएसएल व सभी सरकारी संस्थानों में मान्यता प्राप्त है.