स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित पीसीसी व चहारदीवारी का शिलान्यासकई विद्यालयों को दिया कंप्यूटर बेरमो फोटो जेपीजी 17-21 शिलान्यास करते विधायकप्रतिनिधि, ऊपरघाटडुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री महतो ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. कंजकिरो मवि, गोनियाटो मवि, पैक उवि में विधायक मद से पांच-पांच कंप्यूटर दिया. पैक में विधायक मद से सरनास्थल, दो करोड़ की लागत से छह बेड के स्वास्थ्य उपकेंद्र का शिलान्यास किया. 63 केवीए के ट्रांसफॉर्मर का स्विच ऑन कर उद्घाटन किया. पैक में ही सात सौ फीट पीसीसी का शिलान्यास किया. मौके पर विधायक श्री महतो ने कहा : पूर्व मंत्री लालचंद महतो कहते हैं कि मैंने विकास नहीं किया, यह तो क्षेत्र की जनता ही बतायेगी 10 साल में मैंने क्या विकास किया. पूर्व मंत्री भी डुमरी में 15 साल विधायक रहे. मैं दस साल विधायक रहा. मैंने विकास का क्या काम किया यह किसी से छिपा नहीं है. मैंने पूरे ऊपरघाट में विद्युतीकरण का काम कराया. सिर्फ मुंगो-रांगामाटी में थोड़ा काम बचा है, जो एक महीने में पूरा हो जायेगा. इससे पूर्व ग्रामीणों ने विधायक का स्वागत ढोल नगाड़े के साथ 51 किलो का माला पहना कर किया. अस्पताल के जमीन देने वालों को विधायक ने शॉल ओढ़ा कर सम्मानित किया. मौके पर मुखिया बंसती देवी, पंसस सुखमती देवी, विधायक प्रतिनिधि गौरीशंकर महतो, टेकलाल चौधरी, रामचंद्र सोरेन, दिनेश सोरेन, महेंद्र सिंह, सरजू शर्मा, केदार महतो, डिंपल तुरी, प्यारेलाल महतो, दिनेश मरांडी, लतीफ अंसारी, मो शहबान, मो मिन्हाज आदि उपस्थित थे.
जनता बतायेगी मेरे कार्यकाल में विकास हुआ या नहीं : जगरनाथ
स्वास्थ्य उपकेंद्र सहित पीसीसी व चहारदीवारी का शिलान्यासकई विद्यालयों को दिया कंप्यूटर बेरमो फोटो जेपीजी 17-21 शिलान्यास करते विधायकप्रतिनिधि, ऊपरघाटडुमरी विधायक जगरनाथ महतो ने शुक्रवार को उग्रवाद प्रभावित ऊपरघाट के कई गांवों का दौरा किया. इस दौरान श्री महतो ने कई योजनाओं का शिलान्यास व उद्घाटन किया. कंजकिरो मवि, गोनियाटो मवि, पैक उवि में विधायक […]
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement