14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

मिस कॉल से पता चलेगी बैंक खाते की राशि

बोकारो: बैंक अकाउंट में जमा राशि की जानकारी के लिए आपको न तो बैंक के चक्कर लगाने होंगे न ही फोन कर अपने मोबाइल का बिल बढ़ाना पड़ेगा. अब जमा राशि का पता लगाने के लिए सिर्फ आपको बैंक की ओर से जारी संपर्क नंबर पर मिस कॉल करना होगा. मिस कॉल जाते ही बैंक […]

बोकारो: बैंक अकाउंट में जमा राशि की जानकारी के लिए आपको न तो बैंक के चक्कर लगाने होंगे न ही फोन कर अपने मोबाइल का बिल बढ़ाना पड़ेगा. अब जमा राशि का पता लगाने के लिए सिर्फ आपको बैंक की ओर से जारी संपर्क नंबर पर मिस कॉल करना होगा. मिस कॉल जाते ही बैंक ग्राहक को उसके खाता में जमा राशि की सूचना मैसेज के जरिये बता देगा. यह जानकारी सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया सेक्टर-4 के शाखा प्रबंधक बीबी सिंह ने दी.

श्री सिंह ने बताया : इस सुविधा का लाभ उठाने के लिए ग्राहक को अपना संपर्क नंबर संबंधित बैंक में रजिस्टर्ड क रवाना होगा. इसके लिए ग्राहक को कोई अतिरिक्त पैसा नहीं देना होगा. यह सुविधा किसी भी प्रकार के खाता के लिए है. इसके अलावा अंतिम तीन ट्रांजेक्शन का मीनी स्टेटमेंट भी ग्राहक को मैसेज के जरिये प्राप्त होगा. बैलेंस जानकारी की सुविधा हर अर्ध-सरकारी बैंक में उपलब्ध है व ट्रांजेक्शन से संबंधित जानकारी अभी कुछ बैंक दे रहे हैं. इसके लिए हर बैंक ने अलग-अलग संपर्क नंबर ग्राहकों के लिए उपलब्ध कराया है.

बैंक के नाम व संपर्क नंबर

बैंक ऑफ इंडिया- 09015135135 (सिर्फ बैलेंस जानकारी के लिए)

यूनियन बैंक – 09223009292 (सिर्फ बैलेंस जानकारी के लिए)

पंजाब नेशनल बैंक- 18001802222 (सिर्फ बैलेंस जानकारी के लिए)

इलाहाबाद बैंक- 09224150150 (बैलेंस जानकारी व पांच ट्रांजेक्शन के मीनी स्टेटमेंट के लिए )

सेंट्रल बैंक ऑफ इंडिया – 09555144441 (बैलेंस जानकारी के लिए), 09555244442 (तीन ट्रांजेक्शन के मीनी स्टेटमेंट के लिए)

इस सुविधा से ग्राहकों का समय बचेगा व बैंक के काउंटर से भीड़ भी कम होगी. कोई कहीं से भी बिना पैसे खर्च किये खाते में जमा शेष राशि का पता लगा पायेगा. इस सुविधा के लिए ग्राहकों को अपना मोबाइल नंबर रजिस्टर्ड करवाना होगा.

वीरेंद्र कुमार, वरीय प्रबंधक, इलाहाबाद बैंक, सेक्टर-4

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें