किंग खान की कंधों की सर्जरी के बाद अब उनकी जिंदगी में खुशी के पल आने वाले हैं. किंग खान तीसरी बार पिता बनने जा रहे हैं. जी हां, अंग्रेजी अखबार मिड डे की एक रिपोर्ट के मुताबिक शाहरुख और गौरी सरोगेसी के जरिये एक लड़के को जन्म देने वाले हैं.
शाहरुख और गौरी की पहले से ही दो संतान है. दोनों को 15 साल का बेटा आर्यन और 13 साल की एक बेटी सुहाना है. बताया गया है कि तीसरे बच्चे का फैसला गौरी खान का था और वह सेरोगेसी के जरिए ऐसा करना चाहती थीं.
खबर के मुताबिक, शाहरुख और गौरी ने उन्हीं डॉक्टर से संपर्क किया, जिनसे आमिर खान और किरण राव भी अपनी सेरोगेसी के लिए संपर्क कर चुके हैं.