मुंबई : राष्ट्रीय पुरस्कार से सम्मानित अभिनेत्री और निर्देशक अपर्णा सेन पांच से सात जुलाई को आयोजित होने वाले लद्दाख अंतरराष्ट्रीय फिल्मोत्सव (एलआइएफएफ) की जूरी की अध्यक्षता करेंगी. इस बार एलआइएफएफ ‘सेलिब्रेटिंग वूमेनहुड’ टैग लाइन से ‘सिनेमा में महिलाओं’ पर केंद्रित होगा.
जम्मू कश्मीर के मुख्यमंत्री उमर अब्दुल्ला उत्सव का उद्घाटन करेंगे, जबकि सूचना एवं प्रसारण मंत्री मनीष तिवारी समापन समारोह के मुख्य अतिथि होंगे. अपर्णा ने एक बयान में कहा,
‘एलआइएफएफ निश्चित ही अलग तरह का फिल्मोत्सव है. इस उत्सव के दौरान बर्फीली पर्वतीय श्रृंखलाओं के बीच अतुलनीय परिसर में विश्व के कुछ सर्वश्रेष्ठ फिल्मकार हाल में बनी बेहद रोमांचक कुछ फिल्में देखेंगे, उन पर चर्चा करेंगे और उन्हें पुरस्कृत करेंगे.’ इस फिल्मोत्सव के दौरान महान स्वतंत्रता सेनानी खान अब्दुल गफ्फार खान पर आधारित फिल्म ‘द फ्रंटियर गांधी’ का ग्रीन कार्पेट प्रीमियर होगा.
एलआइएफएफ के अध्यक्ष श्याम बेनेगल ने कहा, ‘ इस वर्ष एलआइएफएफ दो वर्ष का हो जायेगा. इसने विश्व के प्रतिष्ठित फिल्मोत्सवों में पहले ही जगह बना ली है.’ उत्सव के संस्थापक और निर्देशक मेलविन चिरायत ने कहा कि इस वर्ष वह कोशिश करेंगे कि उत्सव में विश्व के करीब 100 देश भाग लें. एलआइएफएफ के सदस्य विशाल भारद्वाज ने कहा, ‘लद्दाख फिल्मोत्सव में विश्व के सबसे खूबसूरत प्राकृतिक नजारों में शामिल स्थान पर फिल्म देखने का दुर्लभ आनंद प्राप्त होता है.’