Advertisement
हेमंत की संपत्ति की जांच करायेगी भाजपा
बोकारो : झारखंड वासियों की उम्मीदों को भाजपा पूरा करेगी. पूर्ण बहुमत की सरकार बने, इसका ध्यान कार्यकर्ताओं को रखना होगा. भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संपत्ति की जांच करवायी जायेगी. साथ ही वर्तमान सरकार के सभी फैसलों की भी जांच करवा कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा. भाजपा नेता व […]
बोकारो : झारखंड वासियों की उम्मीदों को भाजपा पूरा करेगी. पूर्ण बहुमत की सरकार बने, इसका ध्यान कार्यकर्ताओं को रखना होगा. भाजपा की सरकार बनते ही मुख्यमंत्री हेमंत सोरेन की संपत्ति की जांच करवायी जायेगी.
साथ ही वर्तमान सरकार के सभी फैसलों की भी जांच करवा कर दोषियों को जेल भेजा जायेगा. भाजपा नेता व पूर्व केंद्रीय वित्त मंत्री यशवंत सिन्हा ने सोमवार को बोकारो हंस मंडप में विस कार्यकर्ताओं के सम्मेलन को संबोधित करते हुए उक्त बातें कही. उन्होंने कहा कि भाजपा गंठबंधन की सरकार बनाने की बजाय विपक्ष में बैठना पसंद करेगी.
कहा : राज्य को विकसित बनाने के लिए एकल दल की सरकार बनाना जरूरी है. इसी को देखते हुए पार्टी ने इस बार के चुनाव में सामूहिक नेतृत्व में लड़ने का फैसला लिया है. सिन्हा ने कहा कि इस बार राज्य में पूर्ण बहुमत की सरकार बनाने से भाजपा को भी बहाने बनाने का अवसर नहीं मिलेगा. ऐसे भी राज्य को गंठबंधन की सरकारों ने विकास के नाम पर लूटने का काम किया है.
Prabhat Khabar App :
देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए
Advertisement