बोकारो: बोकारो डीसी उमाशंकर सिंह ने लक्ष्मी लाडली योजना में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने वाली छह सीडीपीओ का वेतन रोक दिया है. लक्ष्मी लाडली योजना में अच्छा प्रदर्शन नहीं करने के मामले में सभी सीडीपीओ से डीसी ने स्पष्टीकरण मांगा था, लेकिन निर्धारित समयावधि के भीतर चंदनकियारी, कसमार, बीएससिटी, पेटरवार, चंद्रपुरा, व चास शहरी के सीडीपीओ का स्पष्टीकरण नहीं प्राप्त हुआ.
डीसी ने स्पष्टीकरण नहीं मिलने के बाद उक्त सभी 6 सीडीपीओ का वेतन तत्काल प्रभाव से रोक दिया है.
12 सहायकों की पदस्थापना, तीन लिपिक स्थानांतरित
जिला स्थापना समिति की बैठक डीसी उमाशंकर सिंह की अध्यक्षता में शनिवार को हुई. बैठक में विभिन्न मामलों पर चर्चा की गयी. डीसी ने अनुकंपा के आधार पर नियुक्त 12 सहायकों की पदस्थापना के संबंध में चर्चा की. इन्हें समाहरणालय में पदस्थापित किया गया है. वहीं राजस्व कर्मचारियों व जिला प्रशासन के तीन लिपिकों का स्थानांतरण किया गया है. बैठक में अपर समाहर्ता डॉ संजय कुमार सिंह, डीसी के विशेष कार्य पदाधिकारी राजेश राय के अलावे अन्य मौजूद थे.