बोकारो: प्रेस-मीडिया सामाजिक व आर्थिक विकास की एक महत्वपूर्ण कड़ी है. समाज व राष्ट्र के निर्माण में आज इसकी केंद्रीय भूमिका हो चुकी है.
यह कहना है उत्तरी छोटानागपुर प्रक्षेत्र के आइजी लक्ष्मण प्रसाद सिंह का. श्री सिंह सेक्टर-4इ स्थित मिथिला अकादमी पब्लिक स्कूल के सभागार में शनिवार को हिंदी साप्ताहिक ‘मिथिला वर्णन’ के लोकार्पण समारोह को बतौर मुख्य अतिथि संबोधित कर रहे थे.
कहा : जनता की आवाज सही मायने में अगर कोई बनकर सामने आ रही है, तो वह प्रेस-मीडिया ही है. विशिष्ट अतिथि के रूप में उपस्थित बोकारो जिला परिषद् के अध्यक्ष मिहिर कुमार सिंह ने भी सामाजिक विकास में मीडिया के योगदान पर प्रकाश डाला. जिला जनसंपर्क पदाधिकारी रवि कुमार ने प्रेस-मीडिया को समाज का आईना बताया. समारोह को मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के महासचिव व बोकारो स्टील के सहायक महाप्रबंधक (सीएसआर) हरिमोहन झा, वरिष्ठ समाजसेवी पशुपतिनाथ पांडेय व मिथिला सांस्कृतिक परिषद् के पूर्व महासचिव सतीशचंद्र झा ने भी संबोधित किया. इसके पूर्व अतिथियों ने समारोह का उद्घाटन किया. इसके बाद ‘मिथिला वर्णन’ का लोकार्पण किया. मौके पर कृष्ण कुमार मुन्ना, सुनील मोहन ठाकुर, अमरदेव उपाध्याय, तुलानंद मिश्र, केडी शर्मा, गंगेश पाठक, उषा झा, डॉ केएन झा, विभा झा, लक्ष्मण कुमार नायक, योगो पूर्ति, अरुण पाठक, राजकृष्ण राज, शंभु झा सहित कई गणमान्य लोग व बड़ी संख्या में पत्रकार व समाजसेवी मौजूद थे. कार्यक्रम का संचालन पत्रकार विजय कुमार झा ने किया.