17.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

बोकारो स्टील: राजभाषा पखवारा का समापन, पुरस्कृत किये गये वरीय अधिकारी 15 को मिला ‘राजभाषा सेवा सम्मान’

बोकारो: 16 से 27 सितंबर की अवधि बोकारो इस्पात संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया़ राजभाषा पखवाड़ा के समापन पर शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में समापन समारोह हुआ़. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंधोपाध्याय थे. अन्य विशिष्ट अतिथियों में अधिशासी निदेशक (परियोजना) रवि वर्मा एम व निदेशक […]

बोकारो: 16 से 27 सितंबर की अवधि बोकारो इस्पात संयंत्र में राजभाषा पखवाड़ा के रूप में मनाया गया़ राजभाषा पखवाड़ा के समापन पर शनिवार को मानव संसाधन विकास केंद्र के प्रेक्षागृह में समापन समारोह हुआ़. मुख्य अतिथि अधिशासी निदेशक (संकार्य) ए बंधोपाध्याय थे.

अन्य विशिष्ट अतिथियों में अधिशासी निदेशक (परियोजना) रवि वर्मा एम व निदेशक प्रभारी डॉ एएन केकरे उपस्थित थ़े कार्यक्रम में संयंत्र के महाप्रबंधक व अन्य वरीय अधिकारी व राजभाषा विभाग के प्रतिनिधि भी उपस्थित थ़े महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन तथा सीएसआर) विनय कुमार सिंह ने आगत अतिथियों का स्वागत करते हुए राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न कार्यक्रमों व गतिविधियों की जानकारी दी़ मुख्य अतिथि व विशिष्ट अतिथियों ने संयंत्र के 15 वरीय अधिकारियों को राजभाषा के क्षेत्र में उनके उल्लेखनीय योगदान के लिए राजभाषा विशिष्ट सेवा पुरस्कार से सम्मानित किया़ इनमें उप महाप्रबंधक प्रभारी (इटीएल) केवी जयराम, उप महाप्रबंधक (सीआरएम -3) डीएन मोहंती, उप महाप्रबंधक (कैपिटल रिपयेर-यांत्रिक) के रवि कुमार, उप महाप्रबंधक (एसआइजीएस) एस मंडल, उप महाप्रबंधक प्रभारी (सी एंड आइटी) आरसी मिश्र, उप महाप्रबंधक (एसएफ ऐन्ड पी एस) जेपी भगत, संयुक्त निदेशक (चिकित्सा) डॉ आरएन मिश्र, उप महाप्रबंधक (जलापूर्ति) वीके झा, उप महाप्रबंधक (एम एम) एसपी सिंह, उप महाप्रबंधक (एसएमएस-1) एस श्रीवास्तव, उप महाप्रबंधक (एसएमएस-2, सीसीएस) केके सिन्हा, उप महाप्रबंधक (सुरक्षा) डी कुमार, उप महाप्रबंधक (आरसीएल) एस मलिक, उप महाप्रबंधक (एचआरडीं) पीआर बालासुब्रहमणियन व उप महाप्रबंधक (परियोजनाएं) एसएन के सिंह हैं.

राजभाषा पुरस्कार श्रेणी में 50 कर्मी सम्मानित : इसके अतिरिक्त सोलह मनोनीत हिंदी अधिकारी व राजभाषा पुरस्कार श्रेणी में पचास कर्मियों को भी सम्मानित किया गया़ राजभाषा पखवाड़ा के दौरान आयोजित विभिन्न प्रतियोगिताओं के विजेताओं को भी अतिथियों द्वारा समारोह के दौरान पुरस्कृत किया गया़ कार्यक्रम का संचालन जनसंपर्क विभाग के एस भटनागर ने किया. सहायक प्रबंधक (राजभाषा) शंभु शरण सिंह ने उद्घोषक की भूमिका निभायी़ धन्यवाद ज्ञापन सहायक महाप्रबंधक (संपर्क व प्रशासन) शांता एच सिन्हा ने किया़.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें