बोकारो: बालीडीह थाना क्षेत्र अंतर्गत कुंडौरी निवासी शंकर महतो की पत्नी आशा देवी (19 वर्ष) की लाश ससुराल के आंगन में कुएं से मिली. घटना की सूचना पाकर औद्योगिक बालीडीह ओपी के थानेदार राज किशोर दुबे मौके पर पहुंचे.
इसके बाद कुएं से शव को बाहर निकाला गया. मृतका की मां जैनामोड़ निवासी सुनीता देवी ने हत्या का मामला बालीडीह थाना में दर्ज कराया है. पुत्री के पति व सास राबरी देवी पर हत्या का आरोप लगाया है.
आशा का विवाह 25 अप्रैल 2012 को हुई थी. मृतका की मां का कहना है की विवाह के छह माह बाद से ही ससुराल में आशा को मारपीट कर प्रताड़ित किया जाने लगा. चार माह से सास व पति काफी प्रताड़ित करते थे. मामला दर्ज कर पुलिस छानबीन कर रही है.