बोकारो: एसपी जितेंद्र सिंह ने सेक्टर एक स्थित परिसदन में पुलिस अधिकारियों के साथ मासिक अपराध समीक्षा बैठक की. इस दौरान उन्होंने पुलिस अधिकारियों को शहर में बढ़ रही वाहन चोरी की घटनाओं पर हर हाल में रोक लगाने का निर्देश दिया है. एसपी ने कहा : वाहन चोरी की घटनाओं पर रोक नहीं लगी तो संबंधित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों पर कार्रवाई की जायेगी.
वाहन चोर को पकड़ने के लिये सादे लिबास में पुलिस अधिकारियों को पड़ाव स्थल पर रहें. आगामी विधान सभा चुनाव की चर्चा करते हुए बताया कि सभी अधिकारी अपने क्षेत्र के संवेदनशील, अति संवेदनशील बूथ की सूची तैयार करें. विधान सभी चुनाव शांति पूर्ण तरीके से कराने के लिये आवश्यक दिशा-निर्देश दिया. शहर के चौक चौराहों पर नियमित रूप से वाहन जांच अभियान चलाने का निर्देश दिया.
सूचना तंत्र को दुरुस्त रखें : उग्रवाद प्रभावित क्षेत्र के पुलिस अधिकारियों को सूचना तंत्र मजबूत कर उग्रवादियों के खिलाफ छापेमारी अभियान चलाने का निर्देश दिया. थाना में लंबित पड़े वारंटियों की धड़-पकड़ करने व फरार चल रहे अपराधियों की संपत्ति कुर्क करने का निर्देश दिया. बैठक में जिला के सभी डीएसपी, इंस्पेक्टर व थानेदार मौजूद थे.