बोकारो: के वेणुगोपाल ने बोकारो के शिक्षा जगत को 35 वर्ष दिये हैं. यह समय शिक्षा जगत के लिए काफी होता है. इनके योगदान को बोकारो कभी भूल नहीं सकता है. यह बातें सेक्टर वन स्थित होटल हंस रिजेंसी के सभागार में वक्ताओं ने कही. मौका था शिक्षाविद के वेणुगोपाल के विदाई समारोह का. अध्यक्षता दी पेंटीकॉस्टल स्कूल के निदेशक डॉ डीएन प्रसाद व संचालन क्रिसेंट पब्लिक स्कूल के प्राचार्य अनिल गुप्ता ने की.
ये थे मौजूद : मौके पर संत जेवियर स्कूल के प्राचार्य फादर प्रदीप शैल, बीपीएस प्राचार्या हेमलता विश्वास, विजया वेणुगोपाल, चिन्मय विद्यालय के प्राचार्य डॉ अशोक सिंह, सरस्वती विद्या मंदिर के प्राचार्य शिव कुमार सिंह, दी पेंटिकॉस्टल स्कूल के प्राचार्य रीता प्रसाद, एमजीएम स्कूल के प्राचार्य फादर जैकब, जीजीपीएस के प्राचार्य जोश थॉमस, डॉ केडी सिंह, डीपीएस की उप प्राचार्या परमजीत, श्री अयप्पा पब्लिक स्कूल के प्राचार्या लता मोहनन, डीएवी के प्राचार्य नील कमल सिन्हा, एसपीएस के प्राचार्य विश्वजीत पात्र, बीपीएस निदेशक कैप्टन आरसी यादव, एआरएस निदेशक रामलखन यादव, मिथिला एकेडमी की प्राचार्या डॉ चित्र श्रीवास्तव आदि मौजूद थे.