बोकारो: पुलिसकर्मियों के लिए शूटिंग दैनिक कार्यो से भी महत्वपूर्ण है. पुलिस कर्मियों को जीत हार की चिंता किये बगैर अनुशासित होकर प्रतियोगिता में भाग लेना चाहिए. कोशिश करने वाले की कभी हार नही होती.
ये बातें झारखंड सशस्त्र पुलिस अंतरवाहिनी शूटिंग प्रतियोगिता के उद्घाटन के अवसर पर बतौर मुख्य अतिथि जैप डीआइजी सुमन गुप्ता ने कही. कहा : वर्तमान समय में झारखंड के एक जिला को छोड़ कर सभी जिला नक्सल प्रभावित है.
ऐसे में पुलिस कर्मियों के लिए चुनौती बढ़ गयी है. चुनौतियों का सामना करने के लिए पुलिस कर्मियों की एक-एक गोली लक्ष्य को भेदने वाली होनी चाहिए. इसके पूर्व प्रतियोगिता का उद्घाटन मुख्य अतिथि ने गुब्बारा उड़ा कर व कबूतर उड़ा कर किया. उद्घाटन समारोह का मुख्य आकर्षण रहा जैप की महिला वाहिनी के द्वारा बैंड डिस्प्ले. इसमें जैप की दस टीमें, आरआइबी की पांच टीम व जगुवार व एसआइएस की एक-एक टीम सहित कुल 17 टीम भाग ले रही है.
सभी टीम के जवानों ने मार्च पास्ट में हिस्सा लिया. संचालन सुल्तान अहमद ने स्वागत भाषण जैप चार से समादेष्टा नवीन कुमार सिन्हा ने व धन्यवाद ज्ञापन जैप चार के डीएसपी ने किया. मौके पर एसपी बोकारो जितेंद्र सिंह, एएसपी अभियान राजेंद्र कुमार टोप्पो, समादेष्टा जैप तीन, डीएसपी सिटी सहदेव साव, डीएसपी यातायात रवींद्र सिंह, डीएसपी बेरमो मनोज कुमार सहित दर्जनों पुलिस कर्मी मौजूद थे.