बोकारो : बोकारो स्टील ऑफिसर्स एसोसिएशन की जेनरल बॉडी की बैठक रविवार को सेक्टर 4 एफ स्थित कार्यालय में शाम पांच बजे से होगी. बैठक के हंगामेदार होने के पूरे आसार हैं.
बैठक में बीएसएल के 500 से अधिक अधिकारी शामिल होंगे. सूत्रों ने बताया कि इसमें अधिकारियों के वेतन विसंगति का मामला प्रमुखता से उठाया जायेगा. इसको लेकर अधिकारियों में बीएसएल प्रबंधन व बीएसओए के प्रति जबरदस्त आक्रोश है. बैठक में पेंशन स्कीम सहित अन्य लंबित मांगों पर भी बहस होगी. बैठक को लेकर एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को तैयारियों को भी अंतिम रूप दिया.
बैठक में पेंशन स्कीम, अधिकारियों के वेतन विसंगति, सेवानिवृत्त अधिकारियों की छुट्टी का भुगतान सीमित करना, इ-1 व इ-2 स्केल बढ़ोतरी सहित अन्य लंबित मांगों पर हंगामे के आसार हैं. इसके लिए एसोसिएशन के पदाधिकारियों ने शनिवार को अपनी रणनीति तैयार की. वैसे तो जेनरल बॉडी की बैठक नियमित रूप से होती है, लेकिन, इस बार वेतन विसंगति सहित कई अन्य मुद्दों पर परिस्थितियां बदली हुई है.