14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

अब अध्यक्ष पद पर नजर

चास: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2013-15 कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को गहमागहमी के बीच हुआ. 32 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया, जिनमें 21 कार्यकारिणी समिति चुने गये. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सजन कुमार अग्रवाल व सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रो आरडी उपाध्याय के देखरेख में हुआ. चास अनुमंडल, बोकारो स्टील […]

चास: बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज के सत्र 2013-15 कार्यकारिणी समिति का चुनाव रविवार को गहमागहमी के बीच हुआ. 32 उम्मीदवारों ने चुनाव में अपना भाग्य आजमाया, जिनमें 21 कार्यकारिणी समिति चुने गये. चुनाव निर्वाचन पदाधिकारी सजन कुमार अग्रवाल व सह निर्वाचन पदाधिकारी प्रो आरडी उपाध्याय के देखरेख में हुआ.

चास अनुमंडल, बोकारो स्टील सिटी, बोकारो औद्योगिक क्षेत्र के मतदाताओं ने चेंबर कार्यालय और बेरमो अनुमंडल क्षेत्र के मतदाताओं ने फुसरो स्थित अग्रसेन भवन में वोट डाले. चास चेंबर कार्यालय में 10 बजे सुबह से मतदान शुरू हुआ. शाम चार बजे तक चला. फुसरो अग्रसेन भवन में सुबह 10 बजे से डेढ़ बजे तक मतदान हुआ.

पड़ा रिकार्ड मतदान : बोकारो चेंबर ऑफ कॉमर्स एंड इंडस्ट्रीज सत्र 2013-15 के चुनाव में रिकार्ड मत पड़े. 590 मतदाताओं में से 474 मतदाताओं ने अपने मत का प्रयोग किया. 80 प्रतिशत मतदान हुआ. निवर्तमान सत्र में सिर्फ केवल 53 फीसदी वोट पड़े थे.

दो खेमे में बंटे थे मतदाता : अध्यक्ष पद के उम्मीदवार निवर्तमान अध्यक्ष संजय वैद व हैल्पिंग हैंडस के अध्यक्ष राजेश ठाकुर के बीच मुकाबला था. मतदाता भी दो भाग में बंटे हुए थे. श्री वैद ने कार्यकारिणी के चुनाव में एक दर्जन प्रत्याशी खड़े किये थे. श्री ठाकुर कोई दूसरा प्रत्याशी नहीं उतारा था.

घर से लाये गये मतदाता : चेंबर चुनाव में खड़े प्रत्याशियों के समर्थकों ने बुजुर्ग प्रत्याशियों को घर से गाड़ी पर बैठा कर लाया. अपने पक्ष में मतदान की अपील भी करते देखे गये.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें