14.1 C
Ranchi

BREAKING NEWS

Advertisement

21.5% एमजीबी से कम मंजूर नहीं

बोकारो: सेलकर्मियों के लिए पर्क के साथ 21.5 प्रतिशत एमजीबी, पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के वेतनमान पर एटक एक साथ हस्ताक्षर करेगी. इससे कम एटक को मंजूर नहीं है. यह बातें ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गया सिंह ने रविवार को बोकारो में कही. फेडरेशन की कार्यसमिति की बैठक सगुन वेंकट हॉल […]

बोकारो: सेलकर्मियों के लिए पर्क के साथ 21.5 प्रतिशत एमजीबी, पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के वेतनमान पर एटक एक साथ हस्ताक्षर करेगी. इससे कम एटक को मंजूर नहीं है. यह बातें ऑल इंडिया स्टील वर्कर्स फेडरेशन के अध्यक्ष गया सिंह ने रविवार को बोकारो में कही. फेडरेशन की कार्यसमिति की बैठक सगुन वेंकट हॉल में रविवार को हुई. अध्यक्षता श्री सिंह ने की. सेल कर्मियों के वेज रिवीजन, पेंशन स्कीम व ठेका मजदूरों के वेतनमान पर विशेष रूप से चर्चा हुई. श्री सिंह ने कहा कि भारत सरकार भ्रष्टाचार में व्यस्त है.

सरकारी तंत्र देश को लुटने में लगी हुई है. इसी इशारे पर सेल प्रबंधन चल रहा है. इस्पात मजदूरों की मांगों को हासिल करने के लिए मजदूरों को एकजुट होकर लड़ना होगा. जुलाई माह में पूरे इस्पात संयंत्रों में वेज रिवीजन मांग सप्ताह मनाया जायेगा. इस दौरान धरना-प्रदर्शन कर सोये हुए प्रबंधन को जगाया जायेगा.

फेडरेशन के महामंत्री अनिरुद्ध ने कार्य रिपोर्ट प्रस्तुत की. कहा कि दुर्गापुर, भिलाई, राउरकेला के साथ-साथ बोकारो प्लांट की हालत काफी खराब है. प्लांट के अनुरक्षण में लूट मचा हुई है. आंदोलन से ही इस पर अंकुश लगाया जा सकता है. बैठक में सबसे पहले शोक प्रस्ताव रामाश्रय प्रसाद सिंह ने रखा, जिस पर उपस्थित नेताओं ने एक मिनट का मौन रख कर श्रद्धांजलि दी. अध्यक्षता रमेश बोस व एके अहमद की अध्यक्षता मंडली ने की.

ये थे उपस्थित : विशाखापट्टनम से डी आदिनारायण, आरएस राजू व एन मिश्र, राउरकेला से प्रभात मिश्र व केसी नायक, दुर्गापुर से रमेश बोस व बी वेणुगोपाल, भिलाई से सीताराम सिंह व वीरेंद्र सिंह, राजहरा माइंस से केएस मान, आर श्रीधर व एम शाहा, इस्को-बर्नपुर से उत्पल सिन्हा व आरएन सिंह, ऑलय स्टील प्लांट के टी कर्मकार, किरूबुरू से कन्हैया सिंह व अशोक कुमार, मेघताबुरू से जेपी सिंह, बुलानी से एके साही, शैलेंद्र सिंह व परमेश्वर महतो, बोकारो से राजेंद्र प्रसाद यादव, स्वयंवर पासवान, ब्रजेश, पीएनपी सिंह, नरेंद्र कुमार, सत्येंद्र कुमार, एमए अंसारी, एसपी सिंह, आरके प्रसाद, राजेंद्र सिंह, बीके राम, आइडी प्रसाद, एसपी सिंह, रामाश्रय प्रसाद सिंह आदि.

Prabhat Khabar App :

देश, एजुकेशन, मनोरंजन, बिजनेस अपडेट, धर्म, क्रिकेट, राशिफल की ताजा खबरें पढ़ें यहां. रोजाना की ब्रेकिंग हिंदी न्यूज और लाइव न्यूज कवरेज के लिए डाउनलोड करिए

Advertisement

अन्य खबरें

ऐप पर पढें