बोकारो: झारखंड जन सेवक कर्मचारी संघ, जिला शाखा की बैठक कैंप टू स्थित महासंघ भवन में रविवार को हुई. अध्यक्षता प्रणव कुमार सिंह ने की. वक्ताओं ने कहा कि बोकारो जिला के आठ प्रखंडों मे नव नियुक्त जन सेवकों को वित्त विभाग झारखंड सरकार, रांची के आलोक में वेतन का निर्धारित 7510 ग्रेड पे 2400 कुल 9910 रुपया मूल वेतन का भुगतान किया जा रहा है.
चास बीडीओ की हठधर्मिता के वजह से सरकार के नियम को ताक पर रख कर यहां के नव नियुक्त जनसेवकों को 5200 ग्रेड पे 2000 कुल 7600 रुपये भुगतान किया जा रहा है.
इससे जनसेवकों में रोष है. बैठक में जिला मंत्री सुकुमार प्रसाद मरांडी, अध्यक्ष नारायण राम महतो, प्रणव कुमर सिंह, महावीर दास, मनोज दास, हरेंद्र कुमार, धर्मेंद कुमार, तुलसी मोदी, परमेश्वर महतो, अशोक गोप, प्रताप दास, मुकेश कुमार सिंहा, उपेंद्र सिन्हा, कुमार वीरेंद्र, रोशन कुमार सिंह, अरुण कुमार, सिकंदर अंसारी, दिलीप कुमार, प्रदीप यादव, योगेश्वर मांझी, शिव चरण सोरेन, आनंद सोरेन आदि उपस्थित थे.