बोकारो: बोकारो सेक्टर-4 एसबीआइ के दो दिवसीय मेघा लोन मेला में 30 करोड़ 19 लाख के ऋण बंटे. शनिवार से शुरू लोन मेला रविवार की शाम रंगारंग सांस्कृतिक कार्यक्रम के साथ संपन्न हुआ. रविवार को क्षेत्रीय प्रबंधक प्रवीण राघवेंद्र ने मेला के पार्टनर कार डीलर व बिल्डर को प्रतीक चिन्ह देकर सम्मानित किया. शाम में स्थानीय बावला म्यूजिक ग्रुप के कलाकारों ने रंगारंग कार्यक्रम प्रस्तुत कर उपस्थित लोगों को झूमने के लिए विवश कर दिया.
दोपहर में क्षेत्रीय प्रबंधक श्री राघवेंद्र ने कार लेने वाले ग्राहकों को चाबी प्रदान की. इनमें प्रशासनिक भवन बोकारो शाखा के आरआर रमण ने सेंट्रो कार ली. मौके पर शाखा प्रबंधक दीपक कुमार उपस्थित थे.
बियाडा शाखा से विमलेश्वर कुमार ने बोलेरो गाड़ी ली. मौके पर शाखा प्रबंधक विप्लव कुमार उपस्थित थे. ढोरी कोलियरी शाखा से रवि प्रकाश ने स्कॉरपियो गाड़ी ली. मौके पर शाखा प्रबंधक पुष्कर उपस्थित थे. रविवार को 16 करोड़ 25 लाख का ऋण बंटा. इसमें कार लोन के लिए 54 ग्राहक आये, जिनके बीच दो करोड़ 15 लाख, ट्रैक्टर लोन के लिए 03 लोग आये, जिनके बीच 14 लाख, ट्रांसपोर्ट ऑपरेटर के लिए दो करोड़ 26 लाख व हाउसिंग लोन के लिए 43 ग्राहक आये, जिनके बीच 11 करोड़ 70 लाख के ऋण बंटे.
लोन मेला पहले दिन शनिवार को 14 करोड़ के ऋण बंटे थे. इसमें कृषि संबंधी 1.55 करोड़, कार लोन 2.07 करोड़, हाउसिंग लोन 2.29 करोड़, ट्रांस्पोर्ट लोन 1.13 करोड़, एजुकेशन लोन 65 लाख और बिजनेस लोन 6.25 करोड़ दिया गया.
ग्राहकों ने सराहा : एसबीआइ के दो दिवसीय मेघा लोन मेला को ग्राहकों ने काफी सराहा. बैंक की ओर से पहली बार इतने बड़े स्तर पर मेघा लोग मेला का आयोजन किया गया. मेला में भाग लेने आये सेक्टर-8 निवासी महेंद्र सिंह ने कहा : इस तरह के मेला का आयोजन समय-समय पर होते रहना चाहिए.
इनकी रही सराहनीय भूमिका : मेला को सफल बनाने में बैंक के मुख्य प्रबंधक -प्रशासन एसके सिन्हा, जिला समन्वयक शरत चंद्र लाल, मुख्य मार्केटिंग अधिकारी सुरेश प्रसाद सिंह सहित बैंक के अन्य अधिकारियों व कर्मियों का सराहनीय योगदान रहा.